Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गया: पनारी गाँव में वज्रपात से 5 लोगों की मृत्यु, जिला प्रशासन ने मुआवजे का किया आश्वासन

BHARATTV.NEWS, गया, 01 अगस्त 2024: बेलागंज के पनारी गाँव में वज्रपात की दर्दनाक घटना में 5 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। गया के जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए संवेदना प्रकट की है। जैसे ही घटना की सूचना मिली, जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अपर समाहर्ता को घटनास्थल पर भेजा। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के भीतर मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाए।

डॉ० त्यागराजन एसएम ने राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए वज्रपात से बचाव के निर्देशों का पालन करने के लिए जनता से अपील की है, ताकि इस तरह की त्रासदी से बचा जा सके।