Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गयाजी में 3 दिसंबर को दिव्यांगजन के लिए विशेष रोजगार शिविर 8 कंपनियों में अवसर

गयाजी में 3 दिसंबर को दिव्यांगजन के लिए विशेष रोजगार शिविर 8 कंपनियों में अवसर

ओम शर्मा, गयाजी, बिहार | 03 दिसंबर 2025 (बुधवार) को श्रम संसाधन विभाग एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के सहयोग से जिला पंजीयन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) गया में दिव्यांगजन के लिए विशेष रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार शिविर में जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में डिलीवरी पार्टनर, हेल्पर, लेखाकार, बिक्री सहायक, मशीन ऑपरेटर, पर्यवेक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और हाउसकीपिंग स्टाफ के पदों पर नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। शिविर में ZOMATO, VISHAL MEGAMART (मानपुर), HOTEL HAYATT बोधगया, HOTEL MARASA बोधगया, SHAKAMBHARI SNACKS प्राइवेट लिमिटेड, JINDAL POLYPLAST इंडस्ट्री, M/S SANVAN इंडस्ट्री, DAYAL/MEHATA/HP पेट्रोल पंप और युवा रोजगार फाउंडेशन जैसी कंपनियों द्वारा चयन किया जाएगा। नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है और जिन्होंने कोई शिक्षा नहीं, मैट्रिक, इंटर, स्नातक या डिप्लोमा किया है, वे इस रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 15,000 रुपये मासिक वेतन कंपनी द्वारा दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे 03 दिसंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपना बायोडाटा लेकर जिला पंजीयन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) गया में उपस्थित हों और गया में ही करियर बनाने का अवसर प्राप्त करें। विशेष जानकारी और सहायता के लिए 6201457169 पर संपर्क किया जा सकता है। इस पूरी प्रक्रिया में किसी प्रकार का शुल्क नहीं है, अर्थात यह पूर्णत: निशुल्क है।