डब्ल्यू बी 40 ए बी 5408 नंबर वाली कार ने मारी दो पलटनिया, फिर हो गयी सीधा
BHARATTV.NEWS, JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी मध्य विद्यालय के सामने मुख्य सड़क पर एक तेज गति से आ रही कार के सामने एक बच्चा आ जाने के कारण चालक ने जोरदार ब्रेक लगा दिया।जिसके कारण कार दो पलटी मार कर पुनः सीधी खड़ी हो गई है।इस दुर्घटना में कार में सवार व्यक्तियों में से दो घायल बताया जा रहा है। जिसमें से एक साधारण और दुसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसे शीघ्र इलाज हेतु जामताड़ा अस्पताल भेज दिया है। अभी तक खबर है कि घायलों की स्थिति ठीक है।
ज्ञात रहे थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी में आज महाशिवरात्रि पर्व मनाने को लेकर विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं और बच्चों का आना जाना लगा हुआ है। और साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क स्टेट हाइवे होने के कारण वाहनों की आवाजाही काफी संख्या में होती है। सड़क भी अच्छी होने के कारण वाहनों की गति स्वाभाविक तेज हो जाती है। ऐसे में अगर कोई वाहन के सामने अचानक आ जाये तो उसका बच पाना मुश्किल हो जाता है।अगर चालक अचानक ब्रेक लगाता है तो वाहन को पलटने की संभावना अधिक होती है।जो इस कार के साथ घटित हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जामताड़ा की ओर से दो कारें दूर्गापूर बंगाल से चल कर देवघर जा रही थी।वाहन जैसे ही बस्ती पालोजोरी मध्य विद्यालय के सामने आयी तभी एक बच्चा सड़क पर आ गया।जिसे बचाने के लिए चालक ने जोरदार ब्रेक लगा दी। इसलिए कार पलटी मार गयी। लोगों ने बताया कि कार दो बार पलटने के बाद फिर सीधा हो गया।
मौके पर पुलिस शिव मंदिर में मेला उत्सव लेकर तैनात थे
वे सूचना पाकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज हेतु जामताड़ा अस्पताल भेज
दिया तथा दुर्घटना ग्रस्त कार को कब्जे में लेकर छान बीन पर जुट गई हैं।














