जामताड़ा फतेहपुर: गत दिनांक 8 जनवरी को कुण्डहित प्रखण्ड अन्तर्गत खाजूरी गांव में स्थित बी एड कॉलेज प्रांगण मैदान में सरस्वती पूजा और सिझानो पर्व को लेकर एक मेला का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में ग्रामीण बाल बच्चों सहित उपस्थित हो कर मेले का खूब आनंद उठाया। आंनद उठाये भी क्यों नहीं।दो सालों से कोई मेला जो नहीं लगता था।कोरोना महामारी के कारण किसी तरह का भिड़ भाड़ और मेला के आयोजन में सरकार द्वारा पूर्ण पाबंदी लगा दी गई थी।लोग मेले से वंचित रह गए थे। लेकिन अब कोरोना महामारी की रफ्तार घटने से और सरकार की छुट देने से इस वर्ष यह मेला ग्रामीणों द्वारा लगाया गया था।मेले में मनोरंजन हेतु क्ई संसाधन लगाये गये थे। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक मेले का आनंद लिया। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्गों ने खुशी जाहिर करते हुए इसका लाभ उठाया।














