Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

क्षेत्र से हो रही है अवैध पत्थरों को तस्करी, खनन विभाग ने पत्थर चिप्स लदा दो हाईवा किया जब्त

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम।पंकज। क्षेत्र में इन दिनों अवैध पत्थर उत्खनन का धंधा बेखौफ जारी है। अवैध पत्थर के धंधे से जुड़े कारोबारी पहाड़ो के साथ साथ नदियों से पत्थर बोल्डर को एकत्र कर आस पास के छोटे छोटे क्रेसरों मशीनों में तुड़वाने का काम करने में मस्त है वहीं सरकार की लाखों रूपये राजस्व की हानी हो रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला खनन विभाग ने अवैध तरीके से पत्थर चिप्स लाद कर बंगाल की ओर जा रहे दो हाइवा संख्या क्रमशः जेएच10सीएच/6092 औऱ डब्ल्यूबी45/1886 को मिहिजाम पुलिस के सहयोग से जब्त किया है। जिसपर 9 सौ घन फिट पत्थर चिप्स लदा था। इनके विरुद्ध खनीज सम्पदा के नियमों का उलंघन करने को लेकर अवैध उत्खनन अधिनियम 9/54 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पत्थर माफिया के इस गोरखधंधा पर खनन विभाग अनभिज्ञ साबित हो रहा है। अवैध पत्थर उत्खनन कार्य में पत्थर माफिया स्थानीय लोगों व छुट भैये नेताओ का सहयोग ले धन कुबेर होते जा रहे है। जानकारी के अनुसार जिला जामताड़ा मुख्यालय से लगभग नौ किलोमिटर दूर दलबेड़िया गांव से सटे अजय नदी घाट पर पत्थर माफिया गांव के कुछ मजदूरों से नदी के बीच से पत्थर बोल्डर निकलवाने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि नदी में पानी के बहाव अधिक होने से कुछ दिनों तक नदी से पत्थर बोल्डर निकालने के कार्य को बंद रखा जाता है। लेकिन नदी में पानी कमते ही पत्थर निकालने का कार्य प्रारंभ हो जाती है। पत्थर बोल्डर को नदी किनारे एकत्र कर ट्रैक्टर के सहारे में आस पास के पत्थर बोल्डर तोड़ने वाली क्रेसर मशीन तक पहुंचाया जाता है। क्रसर मशीन में पत्थर बोल्डर को तोड़ कर गिट्टी या चिप्स में तब्दील कर दिया जाता है। बाद में इस गिट्टी या चिप्स को बड़े बड़े भारी हाइवा वाहनों के सहारे सीमा क्षेत्र पश्चिम बंगाल भेजने का कार्य किया जाता है। इसके अलावा इस गिट्टी चिप्स को जिले के कई स्थानों में स्टाक कर घर निर्माण या सड़क निर्माण करने के लिए उचे दामों मे बिक्री किया जा रहा है। इस संदर्भ में गांव के कुछ लोग नाम नही छपने के सर्त पर बताया कि नदी से अवैध पत्थर बोल्डर निकालने का कार्य काफी दिनों से चल रहा है। नदी घाट गांव से दूर है यहा किसी का आना जाना नही रहने के कारण पत्थर माफिया मजदूरों को मामूली मजदूरी दे नदी से पत्थर एकत्र कराने का कार्य करते है।