Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कौन बनेगा जीके सम्राट प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया हिस्सा

BHARATTV.NEWS,CHITTARANJAN: साल के अंतिम दिन रविवार को चित्तरंजन में कौन बनेगा जीके सम्राट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी के प्रचार – प्रसार में समर्पित संस्था किसलय कार्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन की शुरुआत दीपक प्रज्वलित कर किया गया। समाज सेविका मोनिका शर्मा ने दीपक प्रज्वलित किया जबकि मौके पर किसलय के अध्यक्ष कुमार विपुल, उपाध्यक्ष दर्शन लाल प्रभाकर महासचिव पारो शैवलिनी मुख्ख रूप से उपस्थित रहे। बच्चों में रुही सिन्हा,ईशिका ज्योति, पृथ्वीराज चौहान,रूतवी शर्मा, अमरनाथ कुश आदि ने कौन बनेगा जीके सम्राट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।