Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोवि‍ड-19 वरियर स्पेशल “स्टार ऑफ़ द मंथ” अवार्ड

कर्तव्यों के प्रति उनके असाधारण योगदान को ध्यान में रखते हुए यह पुरस्कार प्रदान  किए गए

आसनसोल, 16 जुलाई 2020:कोविड-19  के वायरस से जूझ रहे रेल के लोगों और रेल यात्रियों की समुचित सुरक्षा और देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए जिन कर्मचारियों ने अपना जीवन दांव पर लगाकर अग्रिम पंक्ति में रहकर  कोविड-19  के वायरस से लड़ाई लड़ी , वैसे लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए और जमीनी स्तर पर  पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के किसी भी कर्मचारी के द्वारा किए गए अच्छे कार्य की पहचान और हौसला – अफजाई के लिए मई और जून 2020  के स्टार ऑफ द मंथ का  अवार्ड आज 16 जुलाई  2020 को प्रदान किया गया. इसके अंतर्गत कुल 86 अवार्ड दिए गए  जिसमें  77  व्यक्तिगत  पुरस्कार एवं 09  सामूहिक पुरस्कार थे।  कर्तव्यों के प्रति उनके असाधारण योगदान को ध्यान में रखते हुए यह पुरस्कार प्रदान  किए गए।

श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में सामाजि‍क दूरी को बरकरार रखते हुए कर्मचारि‍यों को पूरे महीने में उनके अच्छे काम की सराहना के रूप में योग्यता प्रमाण-पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कि‍या । इस पुरस्कार के सभी प्राप्तकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए  श्री सरकार ने आशा व्यक्त की कि यह मासिक पुरस्कार साथी रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ दैनिक कार्यालयी कार्यों को निष्पादित करने में अपना सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। जि‍ससे, अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच कार्य के प्रति‍ प्रति‍स्‍पर्धा बढ़ेगी जो कार्यालय के काम में अधिक ईमानदार और त्वरित निपटान के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा ।एम. के. मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के साथ-साथ सभी शाखा अधि‍कारीगण इस समारोह में उपस्थित थे।