आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलाव को रोकने के लिए लोगों में आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) के माध्यम से जागरूकता लाने तथा अन्य उपायों की पहल जारी रखी है। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में पोस्टर, बैनर, इश्तेहार और यात्रियों के परामर्शन के जरिये कोविड-19 से बचाव के संबंध में जागरुकता फैलाई जा रही है। श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के सक्रिय मार्गदर्शन में आज (18.03.2020) आसनससोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और चिकित्सा विभाग ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने हेतु एक सावधानीपरक उपाय के रूप में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत प्रत्येक रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए और साथ ही, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आने वाले गैर-रेलवे व्यक्तियों के लिए भी एक थर्मल स्क्रीनिंग (शरीर के तापमान की जाँच) और हैंड सेनिटाइजेशन (हाथ को स्वच्छ करना) कार्यक्रम संचालित की। इसके अलावा, नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने हेतु एक सावधानीपरक उपाय के रूप में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जाँच करने के लिए के इसके मुख्य प्रवेश द्वार पर एक अस्थायी थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनिटाइजेशन बूथ भी बनाया गया है। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के कोचिंग डिपो में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने हेतु स्नैक टेबल, सीट हैंडल, शौचालय के दरवाजे के हैंडलों, टैप, साबूनदानी, फ्लशिंग वाल्व, मुख्य दरवाजे के हैंडलों आदि को नियमित रूप से साफ और विसंक्रमित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों और अन्य रेलवे परिसरों में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए लगातार सार्वजनिक उद्घोषणा भी की जा रही है। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने हेतु एक सावधानीपरक उपाय के रूप में आसनसोल मंडल रेलवे अस्पताल एवं अंडाल स्थित अनुमंडल अस्पताल में एक आयसोलेशन वार्ड (ज्वर मामलों के लिए) पूर्ण रूप से कार्यशील है। इस उद्देश्य से पैथोलॉजी प्रयोगशाला भी सक्रिय किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए कुछ खास उपाय के बारे में निर्णय लिया गया है, जैसे (1) सभी कोचों से पर्दों को हटाया जाना, (2) बिना माँगे यात्रियों को कंबल नहीं दिया जाना, (3) यदि आवश्यक हो, तो माँगे जाने पर अतिरिक्त बेड शीट्स उपलब्ध कराए जा सकते हैं और (4) कोच के एसी को उच्च तापमान पर सेट करना ताकि अंदरुनी माहौल ठंडा न हो।
कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए आसनसोल में थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनिटाइजेशन अभियान संचालित की गई














