BHARATTV.NEWS;CHITRA: देवघर जिले के चितरा में संचालित एसपी माइंस की इकायों के विस्तार के लिए संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को प्रतिष्ठान के सभागार में आयोजित की गई। इसमें कोलियरी विस्तार से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डालकर सबों से सहयोग की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जीएम एस कुमार ने कहा कि एसपी माइंस को चार मिलियन मेट्रिक टन वाली परियोजना में तब्दील करने की योजना है। इसके लिए वन विभाग की जमीन सरकारी जमीन आदि उपलब्ध हो रही है। लेकिन गांव के लोगों से जितना सहयोग मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। हमने तुलसी डाबर गांव के 63 लोगों को नौकरी मुआवजा आदि उपलब्ध करा दी है। वहां के लोग सुविधा भोगी बने हुए हैं। हम उनसे उम्मीद करते हैं कि धीरे-धीरे हमें जमीन सौंप दे। कोलियरी के विस्तार का मार्ग प्रशस्त हो। उन्होंने श्रम संगठन के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सबों के मदद से कोलियरी का संचालन सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से किया जा सकता है। ऐसे में आप सबों से बार-बार अनुरोध करता हूं कि अस्तर से कोलियरी के विकास एवं विस्तार में सहयोग करें। यह भी खुलासा किया कि खदान बनाने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी लगाई जाएगी। आगे विस्तार से बताया कि तुलसी डाबर के लोगों का रवैया कैसा रहा। उन्होंने पूर्व विस अध्यक्ष सह झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, हमीद अंसारी, पशुपति कोल, महेंद्र प्रसाद राणा, गुरुदेव भंडारी, रामदेव सिंह, तीर्थ नाथ महतो, राजेश राय, आदि नेताओं से अपना सुझाव मांगा। सबों ने प्रबंधन को सहयोग करने का आश्वासन दिया। कोलियरी की तरफ से अभिकर्ता आर एस चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक पिनाकी चट्टराज पीसीडी अनुपम दत्ता, पर्यावरण विभाग के अधिकारी इंद्रनील मुख़र्जी आदि मौजूद थे।













