BHARATTV.NEWS: जामताड़ा फतेहपुर: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के पाहाड़गोड़ा तीरील पाड़ा सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। बीच-बीच में गड्ढे बने हुए हैं। जिस पर बरसात का पानी और घर की पानी सड़क पर जमा रहता है।चापाकल का पानी भी सड़क पर बह कर इन गड्ढों में जमा होकर रह जाते हैं जिससे गंदगी जमा हो जाता है।

उपर से दस बीस ट्रेक्टर का आना जाना प्रतिदिन होता है। जिससे सड़क की गन्दा पानी घरों पर छींटे का निशान छोड़ जाते हैं। इसका मुख्य कारण है कि सड़क किनारे पानी निकासी हेतु नाली नहीं। जिससे चापाकल का पानी भी सड़क पर बहता जाता है। और सड़क पर बहता पानी के कारण से सड़क पर गोल गोल गड्ढे बन गए हैं जिनमें पानी और किचड़ जमा रहता है।

इस सड़क से जुड़ा हुआ गांव लायबनी, गांव लायजोरी गांव पालाजोरी के लोगों का आवागमन दिन भर होता रहता है।यह सड़क पालाजोरी बस्ती में मुख्य सड़क स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर से जुड़ जाती है। इस लिए यह स्थानीय लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण सड़क है। लेकिन आवागमन करने वाले लोग तीरील पाड़ा सड़क से गुजरने से डरते हैं।क्ई बार लोग यहां आकर दुर्घटना में नाम दर्ज करा चुके हैं। मोटरसाइकिल और साइकिल वाले के लिए यह तीरील पाड़ा में गुजरते वक्त रूह कांपने लगते हैं। क्योंकि वहां फिसल कर गिरना और गन्दा पानी तथा किचड़ से कपड़े को गन्दा करना दैनिक बन गया है। मोटरसाइकिल सवार गिर कर घायल भी होते हुए देखे गए हैं।

स्थानीय निवासियों की मांग है कि इस महत्वपूर्ण सड़क पर पी सी सी बनाया जाय और सड़क किनारे जल निकासी नाली निर्माण किया जाय। हम-सब स्थानीय निवासी आपके माध्यम से अपनी बात को सरकार और जिला प्रशासन तक ले जाने का आग्रह करते हैं।














