रोड रेस में धनबाद और चित्तरंजन का रहा दबदबा

SALANPUR: WWW.BHARATTV.NEWS: कालीपत्थर नवजीवण सेवा समिति ने तीन दिवसीय सीजन सेलेब्रेशन 2020 क् आयोजन किया। जिसमे महिला और पुरुषों के बीच फुटबॉल मैच के साथ साथ गीत संगीत नृत्य और जादू में भी बच्चों ने हिस्सा लिया।महिला फुटबॉल में 4 औऱ पुरूष फुटबॉल में 20 टीमों ने भागीदारी निभाई। रोड रेस में 72 प्रतिभागी शामिल हुए।
पुरूष वर्ग फुटबॉल फाइनल में अमित एकादश ने नियामतपुर को हराया। जबकि महिला वर्ग के फाइनल में मलबहाल ने मुगमा को हराया। जबकि रोड रेस में प्रथम धनबाद के मंजीत कुमार किस्कू, द्वितीय चित्तरंजन के अमित सिंग, औऱ कुमारधुबी के राकेश महतो रहे। सलनपुर पुलिस इंस्पेक्टर पवित्र गांगुली, टीएमसी नेता भोला सिंग, अंदर 18 महिला राष्ट्रीय खिलाड़ी अदृजा सरखेल ओर अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इंस्पेक्टर पवित्र गांगुली ने कहा कि मलबहल महिला टीम के सदस्यों को हाल ही में बंगाल सरकार ने नौकरी प्रदान की है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मधुसूदन मंडल और सचिव अवधेश ठाकुर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्था लागतार काम कर रही है। आगे भी करती रहेगी। REPORT: PANKAJ














