बरुण रावानी ने कहा कि प्रत्येक किसान आत्मनिर्भर बने
नारायणपुर। नारायणपुर प्रखंड के कमलडीह गांव में सोसल डिस्टेंट के साथ आर्या मित्र बरुण रवानी ने किसानों के बीच हल्दी, बैगन, टमाटर, करेला, भिंडी, आदि का बीज वितरित किया गया। बरुण रावानी ने कहा कि प्रत्येक किसान आत्मनिर्भर बने और सभी किसान अपने परती जमीन पर हरयाली लाने का प्रयास करें। मौके पर किसान गोपाल रावानी, जागो रावानी, पारो देवी, सुलन्दर रावानी, बरुण रावानी, सपना देवी, नुनिबला देवी, कमली देवी, बीरेंदर रावानी, कुंती देवी आदि मौजूद थे।















