Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराना तथा उनके विचार जानना है

BHARATTV.NEWS:AURANGABAD: नवीनगर प्रखंड के जय हिंद तेंदुआ पंचायत के उच्च विद्यालय फुलडीहा में बृहस्पतिवार को प्रशासन के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का अध्यक्षता एसडीओ विजयंत कुमार ने किया संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर देवानंद कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम का संबोधन एस डी पी ओ अमानुल्लाह खां प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह समेत प्रखंड और जिला स्तरीय अधिकारी थे कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के मुखिया शशांक कुमार ने सरकार के उपलब्धि पर चर्चा किए एसडीओ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराना तथा उनके विचार जानना है उन्होंने कहा कि संवाद के जरिए जनता से सीधा जोड़ने और उनकी समस्याओं को जानने का मौका मिलता है इस क्रम में कई आवश्यक सुझाव भी प्राप्त होते हैं जिस पर प्रशासन अमल करती है कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने को प्रेरित किया ग्रामीणों से भी सीधा संवाद किया गया और उनकी समस्या सुनी गई समस्या को हर संभव समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया अधिकारियों ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत के हर गांव को स्वच्छ एवं साफ बनाने की अपील ग्रामीणों के द्वारा किया कार्यक्रम में पंचायत के स्कूल से आये छोटे-छोटे बच्चों ने अपने संस्कृति कार्यक्रम के द्वारा लोगों को शौच मुक्त और दहेज प्रथा मुक्त बनाने को लेकर अपनी प्रस्तुति लोगों के बीच रखा कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह बीपीआरओ पंकज कुमार ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनारायण राय,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार,प्रोग्राम ऑफिसर अजय कुमार परमार, बीसीओ,अरुण कुमार,अभिम्नु कुमार,संजीव कुमार,प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार,ग्रामीण अशोक सिंह,अमरूद सिंह,राजपुर मुखिया काली सिंह,मुखिया बिरिजमोहन सिंह,अमरीश प्रधान,जिला पार्षद सदस्य हरी राम, दुधेशर राम,शिक्षक धनंजय सिंह ,राजेश कुमार,अंजनी सिंह,अभिराज कुमार,सतीश कुमार,बीरेंद्र कुमार,प्रखंड कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण समेत मौजूद थे .


औरंगाबाद जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023- 24 के सफल आयोजन हेतु आज एक आवश्यक बैठक औरंगाबाद जिला समाहरणालय में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई। औरंगाबाद जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 28 से 30 अक्टूबर को गेट स्कूल के खेल मैदान में होगा जिसका शुभारंभ 28 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।विभिन्न खेलों का आयोजन गेट स्कूल के खेल मैदान एवं इंडोर स्टेडियम में होगा। विद्यालय की टीम की सहभागिता खेल पोशाक में सुनिश्चित करेंगे।
इन खेल विधाओं का होगा आयोजन

एथलेटिक्स,फुटबॉल ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, क्रिकेट ,शतरंज एवं योग का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा विद्यालय की खेल प्रतियोगिता में सहभागिता अनिवार्य है। अन्यथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक दोषी होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी एवं टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त खेलों में अंडर 14 वर्ष ,17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिका भाग ले सकते हैं। आयु के गणना 31 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगी। छात्र एवं छात्रा वर्ग 6 से 12 कक्षा तक में अध्ययनरत होना चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम, नगर परिषद , अंक प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि को मान्यता दी जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को चिकित्सा जांच आवश्यक होगा। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी अमृत कुमार ओझा के साथ , जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह , नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, सिविल सर्जन,विभिन्न खेलों के सचिव, शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं वरीय खिलाड़ी मौजूद थे ।