Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कल नगर परिषद मिहिजाम – वार्ड संख्या 19 एवं 20 नगर पंचायत जामताड़ा – वार्ड संख्या 16

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: दिनांक 02.11.2022, बुद्धवार को जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/नगर निकायों के विभिन्न पंचायतों/वार्डो में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित विवरण

कल दिनांक 02 नवंबर 2022 को जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/नगर निकायों के विभिन्न स्थलों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन किया जायेगा जिससे संबंधित विवरण निम्नवत है :-

प्रखंड /निकाय – पंचायत/वार्ड

नारायणपुर – कोरीडीह
जामताड़ा – रानीडीह
करमाटांड़ – बरादाहा
नाला – चकनयापाड़ा
कुंडहित – विक्रमपुर
फतेहपुर – बनुडीह
नगर परिषद मिहिजाम – वार्ड संख्या 19 एवं 20
नगर पंचायत जामताड़ा – वार्ड संख्या 16

जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/नगर निकायों के विभिन्न पंचायतों/वार्डो में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

∆ द्वितीय चरण में आज प्रथम दिन सभी प्रखंडों में कार्यक्रम स्थल में आमलोगों ने उठाया लाभ

∆ विभिन्न विभागों/कार्यालयों के द्वारा लगाए गए स्टॉल में लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी

आज दिनांक 01.11.2022 को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कार्यक्रम के प्रथम दिन पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों के विभिन्न वार्डो में सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला अंतर्गत जामताड़ा प्रखंड के सुखजोरा , नारायणपुर प्रखंड के पोस्ता, करमाटांड़ प्रखंड के अलगचुआं, नाला प्रखंड के नाला, कुंडहित प्रखंड के सुद्राक्षीपुर एवं फतेहपुर प्रखंड के बावनडीहा सहित नगर पंचायत जामताड़ा के वार्ड संख्या 15 तथा नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड संख्या 17 एवं 18 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों/कार्यालयों के 20 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें कृषि, पशुपालन, विद्युत, निर्वाचन, कल्याण, वन एवं पर्यावरण, जेएसएलपीएस, पंचायत सचिव, मुखिया, प्रखंड पंचायती राज, ई श्रम नियोजन, आधार पंजीयन एवं करेक्शन, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा (सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण एवं राशन वितरण संबंधित) एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनका आवेदन प्राप्त किया गया एवं योग्य लाभुकों को कैंप में ही अहर्ता के अनुसार योजना से जोड़ा गया। जिससे लाभुकों के द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार एवं प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया गया।

वहीं कार्यक्रम स्थल पर ही सर्वजन पेंशन, जाति, आय, आवासीय आदि प्रमाण पत्र का निर्गमन, लगान रसीद, हरा राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आधार अपडेशन, ई श्रम कार्ड जैसे समस्याओं से संबंधित आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया जबकि जिन आवेदनों में तुरंत कार्रवाई संभव नहीं था उसे नियमानुसार प्रक्रियाधीन करते हुए संबंधित विभाग/पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु अग्रसारित कर दिया गया। जिसकी मॉनिटरिंग वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन की जाती है।इस मौके पर सभी प्रखंडों में जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

अंतर्विभागीय समन्वय एवं जागरूकता से ही फाइलेरिया का जड़ से उन्मूलन संभव हो सकेगा – उप विकास आयुक्त

टी बी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर भी हुई समीक्षा

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 16 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक जामताड़ा में फाइलेरिया अभियान (एमडीए) का संचालन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर अंतर्विभागीय सहभागिता एवं जिला समन्वय समिति के गठन हेतु आज दिनांक 01.11.2022 को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आहूत किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति का गठन किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से जिला को फाइलेरिया से मुक्त किया जा सकता है, उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए माइक्रोप्लान बनाएं एवं उन्हें उपलब्ध कराएं। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार हेतु फ्लैक्स होर्डिंग, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार अनिवार्य रूप से करवाएं। उन्होंने कहा कि लोगों में फाइलेरिया और अधिक न फैले इसके लिए सभी को दवा का सेवन कराया जाएगा।

वहीं उप विकास आयुक्त द्वारा बैठक के दौरान एमडीए कार्यक्रम की सफलता हुए विभागीय स्तर पर जारी गाइडलाइन के अनुसार दवा सेवन हेतु बूथ का चयन, दवा सेवन के उपरांत निगरानी सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं बैठक के दौरान टी बी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर भी समीक्षा की गई एवं इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, डीटीओ डॉ डी सी मुंशी, जिला समाज कल्याण पराधिकारी श्रीमती सविता कुमारी,डीपीएम संगीता लुसी बाला एक्का, मलेरिया इंस्पेक्टर रीना कुमारी, DPC गौरव कुमार, डीपीपीएम संजीत कुमार,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित थे।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/नगर निकायों के पंचायतों/वार्डों में कार्यक्रम में आज कुल 4440 आवेदन हुए प्राप्त; 578 आवेदनों का ऑन द स्पॉट हुआ समाधान

‼️ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/नगर निकायों के पंचायतों/वार्डों में निष्पादित प्रखंड/निकायवार आवेदनों से संबंधित विवरण निम्नवत है :- ‼️

प्रखंड फतेहपुर

कुल प्राप्त आवेदन – 625
आज निष्पादित कुल आवेदन – 111
अस्वीकृत आवेदन 0

प्रखंड जामताड़ा

कुल प्राप्त आवेदन – 558
आज निष्पादित कुल आवेदन – 135
अस्वीकृत आवेदन – 2

प्रखंड करमाटांड़ विद्यासागर

कुल प्राप्त आवेदन -969
आज निष्पादित कुल आवेदन – 106
अस्वीकृत आवेदन -0

प्रखंड कुंडहित

कुल प्राप्त आवेदन – 815
आज निष्पादित कुल आवेदन – 40
अस्वीकृत आवेदन – 0

प्रखंड नाला

कुल प्राप्त आवेदन – 650
आज निष्पादित कुल आवेदन – 93
अस्वीकृत आवेदन – 8

प्रखंड नारायणपुर

कुल प्राप्त आवेदन – 579
आज निष्पादित कुल आवेदन – 0
अस्वीकृत आवेदन – 0

नगर पंचायत जामताड़ा

कुल प्राप्त आवेदन – 77
आज निष्पादित कुल आवेदन -7
अस्वीकृत आवेदन – 0

नगर परिषद मिहिजाम

कुल प्राप्त आवेदन -167
आज निष्पादित कुल आवेदन – 86
अस्वीकृत आवेदन – 1

(नोट:- पेंडिंग आवेदन पर अग्रतर करवाई की जा रही है।)