BHARATTV.NEWS, JAMTARA:आज दिनांक 15-7-22 को प्रखण्ड सभागार फतेहपुर में पंचायत समिति सदस्य का पहला बैठक प्रखण्ड प्रमुख श्री अरविंद कुमार मुर्मू कि अध्यक्षता में किया गया ।
आज के बैठक में सर्वप्रथम सभी समिति सदस्य एवं प्रखण्ड कर्मी का परिचय प्राप्त किया गया।
सभी विभाग की और से चल रहे विकास योजना समन्धित जानकारी दिया गया।
प्रखण्ड प्रमुख द्वारा पेयजल विभाग के कनीय अभियंता को सभी चापाकल में आवश्यक मरम्मती कराने का निदेश दिया गया साथ ही जल मीनार से पानी कनेक्शन देने के लिए कहा गया।
प्रखण्ड प्रमुख द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान में ससमय और सही मात्रा में वितरण हेतु निदेशित किया गया।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शादी निवन्धन प्रक्रिया को सरल करते हुए पंचायत सचिव को निर्गत करने का अधिकार देने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्राचार कराने का प्रस्ताव लिया गया।
सदन द्वारा फतेहपुर प्रखण्ड को स्वास्थ्य बिभाग में कुंडहित और नाला से अलग कर अलग से प्रखण्ड का दर्जा देने हेतु प्रस्ताव जिला भेजने के निर्णय लिया गया।
समिति सदस्य द्वारा पंचायत भवन में समिति सदस्य के लिए एक कमरा का आवंटन करने का आग्रह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से किया गया , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कमरा आबंटन हेतु आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाशिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, अंचलाधिकारी श्री पंकज कुमार, प्रखण्ड उप प्रमुख श्रीमती कल्पना देवी , सभी समिति सदस्य , बीपीआरओ हरिपद रुई दास, डॉक्टर समीर गोराई, राकेश महतो,टिंकू सिंह, नरेश साह, सुशील पंडित , उत्तम शर्मा ,सुदीप्त सरकार आदि उपस्थित थे।














