कोरोना से लड़ने के वजाय कंगना से उलझ गयी महाराष्ट्र सरकार, सरकारी गुंडागर्दी का सबसे खतरनाक चेहरा दिखा
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का गुंडाराज
भारतटीवी डॉटन्यूज़ ,मुम्बई। बुधवार को अंततः पूरे देष ने महाराष्ट्र सरकार के गुंडागर्दी का सबसे खतरनाक चेहरा देखा। अवैध निर्माण के आरोप में रैलिंग के बाद उसके कार्यालय में भी तोड़फोड़ की जा रही है। कंगना बे मनिकर्णिका आवास पर बदले की कार्रवाई की। मुम्बई पुलिस ने पत्रकारों के सवालों का जबाव भी नहीं दे पा रही है। आवास के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीएमसी के इस ओछी कार्रवाई से आसपास के पड़ोसी भी भड़क उठे। दोपहर ढ़ाई बजे तक कंगना भी मौके पर पहुचंने के कयास लगाये जा रहे हैं। गुस्सायें लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।
षिवसेना ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं। वहीं कंगना के साथ उसकी बहन भी चंडीगढ़ से वाई कैटेगरी सुरक्षा के साथ मुम्बई पहुंच रही है। सबसे बड़ी बात है कि मुम्बई हाईकोर्ट ने 30 सितम्बर तक किसी भी प्रकार के तोड़फोड़ पर रोक लगायी हुई है तो फिर हाईकोर्ट की अवहेलना कर किस प्रकार से उसके आवास पर तोड़फोड़ की जा रही है। सामाचार लिखे जाने तक उसके आवास पर बुलडोजर चल रहा था।
संजय राउत के बयां के बाद कंगना ने कहा था किरानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी। गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी













