Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

औरंगाबाद में 5 जुलाई तक बारिश मेघ गर्जन,आकाशीय बिजली गिरने का है येलो अलर्ट

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों कादिनाँक 5, 6, 7, 8 & 9 जून 2023 को अधिकतम तापमान 35, 36, 35, 35, & 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24, 26, 27, 26 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 6 जुलाई से आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा हल्के बारिश की संभावना है ।
कृपया बारिश में अपने एवम अपने पशुओं को भीगने न दे।जिन किसान भाइयों ने मूँग का फसल लगाए है वे तैयार फलियों की तुड़ाई करके फसलों को खेत मे ही जुताई करके दबा दे।
मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें।
फसलो एवं सब्जियों में सिंचाई के लिए इंतजार करने की सलाह दी जा रही है
धान के बिचड़ा में जलजमाव होने पर पानी को बाहर निकाल दे l
मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें ।
डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद