जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा
ओम शर्मा, औरंगाबाद, 13 जनवरी 2025: आज दिनांक-13 जनवरी 2025 को श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा समाहरणालय योजना भवन के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के कार्यों और उनकी प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक में सर्वप्रथम जिलान्तर्गत खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को किसानों के भुगतान को 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के लिए प्रचार प्रसार और सहयोग की आवश्यकता भी जताई।
इसके बाद, माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित रिपोर्ट को यथाशीघ्र संबंधित अधिकारियों से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई। जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत लंबित परिवाद, सीपीग्राम, ई-डैशबोर्ड और “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री” कार्यक्रम से संबंधित आवेदन पर चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि ये लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
इसके अलावा, लोक सेवा के अधिकार (आरटीपीएस) के तहत आवासीय, जाति, आय, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा भी की गई, और इन मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए अंचल अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पेंशन, पारिवारिक लाभ, ऑनलाइन राशन कार्ड, एलपीसी सहित अन्य लंबित आवेदनों की समीक्षा भी की गई। जिला पदाधिकारी ने इन मामलों को जल्द निपटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जनजीवन हरियाली, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, पीएचडी विभाग और पंचायती राज विभाग की प्रगति की भी समीक्षा की गई। सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यों की गति तेज करने और लंबित मामलों को निपटाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता- सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, सदर एसडीओ श्री संतन कुमार सिंह, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।













