Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

औरंगाबाद के जिलाधिकारी ने बच्चों को अपने भाषण से किया प्रेरित

WWW.BHARATTV.NEWS:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी द्वारा तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित हुए सरकारी विद्यालयों के बच्चों से संवाद किया गया और उन्हें प्रमंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया । वहीँ जिला पदाधिकारी द्वारा आगामी पोषण अभियान के लिए शिक्षा, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, कृषि, जीविका इत्यादि के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गई। उक्त अभियान के द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के विकास के लिए सभी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किया जायेगा। दूसरी ओर जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद के नामांकन की व्यवस्था को देखा गया और प्रतिनियुक्ति कर्मियों से बातचीत कर उनकी तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई . आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर जिला पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया गया।