Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

औरंगाबाद एवं गया जिले की संयुक्त टीम के द्वारा विशेष अभियान के तहत छापेमारी

BHARATTV.NEWS,AURANGABAD: कल दिनांक 21 सितंबर 2022 को मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, पटना मुख्यालय से प्राप्त निदेश के आलोक में औरंगाबाद जिले मे मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग औरंगाबाद एवं गया जिले की संयुक्त टीम के द्वारा विशेष अभियान के तहत छापेमारी की गई।अधीक्षक मद्य निषेध, सीमा चौरसिया ने बताया कि जिले में शराब पीने एवं बेचने वालो के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 82 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें से 3 अवैध शराब के विक्रेता एवं 79 पीने वाले व्यक्ति शामिल हैं।

इस छापेमारी में कूल 160.49 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। छापेमारी दल में औरंगाबाद से श्री मनोज कुमार सिंह निरीक्षक मद्य निषेध, कुमकुम कुमारी अवर निरीक्षक, रूबी कुमारी एवं निधि सहायक अवर निरीक्षक, अमित कुमार, कामता प्रसाद, बृजमोहन भगत एवं गया उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक पवन कुमार, इनामुल हक एवं सैप/ होमगार्ड के जवान शामिल थे। अधीक्षक मद्य निषेध ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम का वाहन ओबरा के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें निरीक्षक मद्य निषेध सुश्री कुमकुम कुमारी एवं मद्य निषेध सिपाही रणजीत कुमार को हल्की चोटें आई हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है। दोनों सुरक्षित हैं।