BHARATTV.NEWS, CHITRA: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नव पदस्थापित तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता ने बुधवार को देवघर जिले के एसपी माइंस की इकाइयों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा यहां कोयला उत्पादन की बेहतर संभावनाएं हैं। इसे बेहतर ढंग से संचालन किया जाए तो अगले 25 वर्षों तक अनवरत कोलियरी चलती रहेगी। आगे कहा कि इस क्षेत्र में कोयले का अकूत भंडार है। जंगल प्लॉट का हस्तांतरण कोलियरी को कर दिया गया है। मगर इसके बाद भी माइंस विस्तार के लिए खून तुलसी डाबर, भवानीपुर आदि गांवों के जमीन की जरूरत है। इन गांव के वासियों को विस्थापन व पुनर्वास की बेहतर सुविधा देने पर सारी समस्या हल हो सकती है। हम सभी गांव वासियों व स्थानीय यूनियन नेताओं, राजनेताओं से अपील करते हैं कि कोलियरी विस्तार और विकास के लिए अपेक्षित सहयोग प्रदान करते रहें। यहां सोनपुर बाजारी समेत अन्य कोयला क्षेत्रों से उत्पादन की बेहतर संभावनाएं हैं। कोलियरी बेहतर ढंग से चलती रही तो लोगों को पूर्व की तरह रोजी रोजगार के अवसर मिलते रहेंगे। आगे बताया कि इन गांव के अलावे दमगढा सहरजोरी गांव में कोयले का बहुत अधिक भंडार है। केवल सबों के सहयोग से इसे बेहतर ढंग से संचालित करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने जीएम एस कुमार, अभिकर्ता विंध्याचल सिंह, प्रबंधक सतीश कुमार त्रिवेदी, सहायक महाप्रबंधक उपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक शंखा साहा,कार्यपालक अभियंता केके मीना, सुरक्षा निरीक्षक रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार सहायक अब्दुल समद समेत अन्य अधिकारियों के साथ गिरजा व्यू प्वाइंट से इस कोलियरी का जायजा लिया। इसी तरह खून स्थित खदान का भी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।














