Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उप विकास आयुक्त अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने निर्धारित मात्रा में फाइलेरिया रोधी दवा का किया सेवन


BHARATTV.NEWS,JAMTARA:आज दिनांक 15.12.2022 को उप विकास आयुक्त जामताड़ा के कार्यालय प्रकोष्ठ में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी सहित परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य सभी कार्यालय कर्मियों ने सदर अस्पताल से आए टीम के मौजूदगी में निर्धारित मात्रा में फाईलेरिया रोधी दवा डीईसी, एल्बेंडाजोल एवं आइवरमेकटिन की खुराक का सेवन किया।

वहीं दवा के सेवन के उपरांत उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने कहा कि फाइलेरिया संक्रमण से बचने के लिए इस फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 01 वर्ष से कम आयु वाले शिशु, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं को छोड़कर अन्य सभी को इस दवाई का सेवन करने में कोई खतरा नहीं है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति इस दवाई का सेवन नहीं किए हैं चाहे वो समाहरणालय तथा अन्य कार्यालय के कर्मी हों अथवा अन्य सभी लोग हों। वे कृपया इस दवा का सेवन अपनी उम्र एवं लंबाई के अनुसार अवश्य करें, ताकि जामताड़ा फाइलेरिया मुक्त हो सके। किसी के बहकावे में नहीं आएं, इसके सेवन से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। साथ ही कहा कि दावा का सेवन स्वास्थ्य कर्मी की मौजूदगी में ही करें। वहीं उन्होंने कहा कि यह दवा फाइलेरिया के रोगाणु को मार देती है और हाथी पांव एवं हाइड्रोसील जैसे बीमारी से बचने में भी मदद करती है।

इस मौके पर कार्यालय सहायक श्री ओम कृष्ण ठाकुर, सदर अस्पताल जामताड़ा के मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर श्री रत्नेश शर्मा, एमपीडब्ल्यू श्री मनोज तिवारी, श्री अरिजित मंडल, अनुसेवक श्री मनोज कुमार मंडल सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।