BHARATTV.NEWS, धनबाद, 6 अगस्त 2024: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया, जहां उन्होंने आमजनों की शिकायतों और समस्याओं को सुना। इस दौरान विभिन्न समस्याएं जैसे जमीन विवाद, आर्म्स लाइसेंस, जमीन पर अवैध कब्जा, धोखाधड़ी, ऑनलाइन रसीद, अबुआ आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, दिव्यांग एवं कुष्ठ पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, अनुकंपा पर बहाली और नियोजन के संबंधित आवेदन आए।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों को चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निष्पादन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्री नियाज अहमद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह एवं सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार मिश्रा भी मौजूद थे।















