Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उपायुक्त की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के माध्यम से प्राप्त स्वास्थ्य अनुदान के क्रियान्वयन के लिए बैठक संपन्न

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज दिनांक 12.01.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 15वें वित्त आयोग के माध्यम से प्राप्त स्वास्थ्य अनुदान के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजनाओं के विभिन्न संरचनाओं के निर्माण एवं संचालन संबंधी कार्ययोजना पर विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त को बताया गया की दोनो वित्तीय वर्ष में भवनविहीन एचएससी में कार्य प्रोग्रेस में है। उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं बीपीएचयू में वित्तीय वर्ष 21- 22 में बताया गया कि नारायणपुर सीएचसी का ले आउट मिला है वहीं वित्तीय वर्ष 22-23 नाला को रखा गया है। वहीं इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा अर्बन एचडब्ल्यूसी, ह्यूमन रिसोर्स, पीएम एबीएचआईएम भवन विहिन एचएससी आदि के बारे में जानकारी ली गई।

वहीं उपायुक्त द्वारा 15 वें वित्त आयोग अनुदान राशि से क्या क्या कार्य कराए जाने हैं इसका विस्तृत प्रतिवेदन मांगे गए हैं साथ ही सिविल सर्जन को इस संबंध में अपने स्तर से बैठक करने का निर्देश दिया गया।इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्र, डॉ निलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा संजय कुमार, डीपीएम श्रीमति संगीता लुसीबाला एक्का सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।