Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उनके मन में समाज सेवा एवं गरीबों के लिए दर्द है

BHARATTV.NEWS, रानीगंज। गोल्ड मेडलिस्ट ईएन टी चिकित्सक अनिर्बान घोष ने बेहतर चिकित्सा लोगों को देकर एक मिसाल कायम की है। ईएनटी से संबंधित जटिल समस्या होने पर इस जिला के लोगों को साउथ एवं कर्नाटक इलाज के लिए जाना पड़ता था अब इएनटी से संबंधित जटिल से जटिल ऑपरेशन भी डॉक्टर अनिर्बान के द्वारा सफलतापूर्वक रानीगंज में किए जा रहे हैं बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें कई संस्थाओं से सम्मानित होने का अवसर मिला है। ईश्वर ने उनके अंदर ऐसी प्रतिभा चिकित्सा के क्षेत्र में दी है कि जानलेवा बीमारी कैंसर के शुरुआती लक्षण को यह पहचान लेते हैं हजारों लोगों की जान इन्होंने चिकित्सा के द्वारा बचाई है। अनिर्बान घोष दयालु प्रवृत्ति के हैं निरंतर विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जाकर निशुल्क लोगों का इलाज भी करते हैं इतना ही नहीं जरूरतमंद लोग जो कान से ठीक से सुन नहीं पाते हैं उन्हें निशुल्क कान की मशीन भी प्रदान करते रहते हैं। रामकिशन मिशन स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात एवं उनके पिता के रास्ते पर चलकर उनके मन में समाज सेवा एवं गरीबों के लिए दर्द है। ठीक उसी तरह उसकी पत्नी डॉक्टर अमृता घोष जो वर्तमान समय में लेप्रोस्कोपी गायनेकोलॉजिस्ट सर्जन है जटिल से जटिल ऑपरेशन सफल करने मैं उसे महारत हासिल है। कैंप में रोगियों की निशुल्क इलाज भी करती रहती हैं उन्हें भी कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। दोनों पति पत्नी का कहना है कि हम लोग ईश्वर के ऊपर आस्था रखते हैं इसलिए जो गरीब असहाय लोग इलाज के लिए हमारे पास आते हैं हम अवश्य उनकी मदद करते हैं यह हमारा कर्तव्य है। डॉक्टर अनिर्बान के पिता डॉक्टर पीआर घोष स्त्री रोग के सुप्रसिद्ध चिकित्सक है।