Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस और हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन फिर चलाने की उठी मांग

चित्तरंजन। अंग्रेजो के द्वारा चलाई गई वर्ष 1930 से हावड़ा-श्री गंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस ट्रेन और हावड़ा-अमृतसर (बनारस) एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः चालू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कोविड काल के दौरान रेलवे ने इन ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द करने के बाद ट्रेनों का संचालनअब तक बंद रखा है। इससे इस ट्रेन के नियमित यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

फतेहपुर निवासी सत्यनारायण मण्डल और राहुल कुमार ने इस सम्बंध में उत्तरप्रदेश के जौनपुर के विधायक औऱ सांसद को उनके ट्विटर औऱ व्हाट्सएप पर जानकारी देते हुए इन ट्रेनों को पुनः शुरू करने की मांग की है। राहुल ने कहा कि चित्तरंजन से होकर गुजरने वाली ये दो महत्वपूर्ण ट्रेन झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, समेत कई राज्यों के प्रमुख शहरों को डायरेक्ट जोड़ती है। इन ट्रेनों के बंद होने से चित्तरंजन से जौनपुर समेत विभिन्न जगहों के लिए सीधे और आसान सफर नही रह जाता है। अभी भी डायरेक्ट जाने के लिए कई बार ट्रेन बदलने पड़ते है। इससे परेशानी होती है। हावड़ा से श्री गंगानगर जाने वाली इस रूट की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस ही है जो 112 स्टेशनों पर रुकते हुए 45 घण्टे 35 मिनट में 1978 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
जबकि हावड़ा अमृतसर (बनारस) एक्सप्रेस ट्रेन 111 स्टेशनों पर रुकते हुए 44 घण्टे 30 मिनट में 1924 किलोमीटर की दूरी तय करती है।