Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उदलबनी गांव में मोटरसाइकिल और डम्फर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Jamtara : बीते दिन डंपर की चपेट में आकर मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज हेतु जामताड़ा अस्पताल भेज दिया। घायल युवक उदलबनी गांव निवासी हैं। बताया जाता है कि चितरा कोलियरी से डम्फर कोयला लेकर जामताड़ा रेलवे साइडिंग पहुंचाने जा रही थी। इसी वक्त उदलबनी गांव पहुंचने वक्त मोटरसाइकिल से अचानक टक्कर हो गई है। डम्फर चालक मौके से भागने में सफल रहे। डम्फर का नम्बर जे एच 10 सी 8028 और मोटरसाइकिल का नम्बर जे एच 21 के 0441 है जो घटना स्थल पर दिखाई दे रहा है।