Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

ईवीएम वेयरहाउस एवं वीवीपीएटी गोडाउन का निरीक्षण

BHARATTV.NEWS,AURANGABAD: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार के निर्देशानुसार आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमती स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा संयुक्त रूप से जिले में सदर प्रखंड परिसर अवस्थित ईवीएम वेयरहाउस एवं वीवीपीएटी गोडाउन का निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो कि यह जांच हर महीने की जाती है जिसके अन्तर्गत डीएम एवं एसपी को ईवीएम वेयरहाउस एवं वीवीपीएटी गोडाउन को सुरक्षा की दृष्टि से सूक्ष्म जांच करनी होती है। जिसका एक प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग को भी भेजना होता है। उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली ने बताया कि जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सुरक्षा के सभी पैमानों यथा डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशत्र पुलिस बल इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं वहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। ज़िला प्रशासन आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क एवं ईवीएम की सुरक्षा हेतु कृत्संकल्पित है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली एवम् अन्य लोग उपस्थित थे।