चिरेका में सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन;चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका)के में आज 30 मार्च 2022 को सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका ने कार्यशाला की अध्यक्षता की।महाप्रबंधक महोदय ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने का संकल्प लेने की अपील की।इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित थे। श्री आर. यादव, वरीय उपमहाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी ने सतर्कता और पारदर्शिता के साथ चिरेका कर्मी द्वारा जिम्मेवारी निर्वाहकरने की चर्चा की। श्री एम.के चटर्जी,उप मुख्य सतर्कता अधिकारीने सतर्कता अभियान में विभाग की भूमिका और कार्य पद्धति में नए नए सुधार और तकनीकी विकास के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुति दी। महाप्रबंधक महोदय ने इस तरह की जागरूकता कार्यशाला के आयोजन के लिए सतर्कता विभाग के कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की।














