आसनसोल : सुमित सरकार,मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल ने नवीन सृजित बिजनेस डेवलपमेंट इकाई आसनसोल मंडल के साथ सैंड तथा स्टोन लोडर्स बिजनेस इकाई की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। दिनांक 13.07.2020 को मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल कार्यालय के पुराने सभागार में आयोजित इस समन्वय बैठक में सैंड एंड स्टोन लोडर्स की तरफ से मेसर्स कामेश्वर प्रसाद सिंह, मेसर्स के.पी.एस एंड ब्रदर्स, मेसर्स गोपीनाथ पाल, मेसर्स बालाजी इंटरप्राइजेस, मेसर्स सन राइज मूवर्स उपस्थित थें ।इस बिजनेस डेवलपमेंट इकाई की समन्वय बैठक में विगत वर्ष तथा इस वर्ष के बालू एवं पत्थर के लदान के कार्य निष्पादन के बारे में चर्चा हुई। इस बैठक में बालू एवं पत्थरों के लदान में कमी के कारणों तथा लदान को बढ़ाने,साइ़डिंग कार्य में सुधार तथा रेलवे स्टॉफ कॉस्ट के बकायों की भुगतान, डिमारेज, डिटेंशन प्रभार आदि के बारे में गहन चर्चा हुई। एम.के.मीना-अपर मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल, श्री एस.चक्रवर्ती-वरि.मं.परि.प्रबंधक, श्री चित्तरंजन झा-वरि.मं.वाणि.प्रबंधक एवं अन्य पर्यवेक्षकगण इस बैठक में उपस्थित थे।
आसनसोल में सैंड तथा स्टोन लोडर्स बिजनेस डेवलपमेंट इकाई के साथ समन्वय बैठक















