यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए 30.01.2020 और 30.03.2020 के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को (कुल 18 ट्रिप) आसनसोल और मालदा टाउन स्टेशनों के दरमियान, पूर्व रेलवे द्वारा एक द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03518/03517) चलायी जाएगी। 03518 आसनसोल –मालदा टाउन द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 07:50 बजे खुलेगी और उसी दिन 14:00 बजे मालदा टाउन पहुँचेगी। 03517 मालदा टाउन-आसनसोल द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से 14:45 बजे खुलेगी और उसी दिन 21:25 बजे आसनसोल पहुँच जाएगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में रानीगंज, अंडाल, उखड़ा, पांडवेश्वर, दूबराजपुर, चिनपाई, सिउड़ी, साईंथिया, नलहाटी, मुरारई, राजग्राम, पाकुड़ और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी चेयर कार की सुविधा है।














