OM SHARMA/PARO SHAIVLINI: BHARATTV.NEWS, ASANSOL: हिन्दी साहित्य के प्रचार- प्रसार एवं विकास के लिए पश्चिम बंग हिन्दी अकादमी,सूचना एवं संस्कृति विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के तत्वावधान में तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय हिंदी नाट्य उत्सव’ आसनसोल के रविन्द्र भवन में आयोजित किया गया है।

यह उत्सव 23,24 तथा 25 अगस्त, 2022 को रवीन्द्र भवन, आसनसोल, पश्चिम बर्दवान में सम्पन्न होगा।
इस गरिमामय आयोजन का उद्घाटन पश्चिम बंगाल सरकार के विधि एवं न्याय व श्रम विभाग के मंत्री मलय घटक करेंगे। आयोजन के सभापति पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के अध्यक्ष विवेक गुप्ता होंगे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिंदी विश्वविद्यालय,हाबड़ा के उपकुलपति प्रो. दामोदर मिश्र उपस्थित रहेंगे।
नाटक एक प्राचीन दृश्य और श्रव्य विधा है। यह कविता, कहानी की अपेक्षा सामान्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में ज़्यादा सक्षम है। दर्शक एवं श्रोता इन नाट्य मंचनों को देखने के पश्चात नाटक के सभी तत्वों और नाटक का मंचन कैसे किया जाता है उससे अवगत हो पाएंगे।
प्रथम दिवस 23 अगस्त (मंगलवार ) को सायं 6 :00 बजे से कृष्णा सोबती की लम्बी कहानी ‘ए लड़की’ का नाट्य मंचन सीमा शर्मा के निर्देशन में एच. सी. आर. एफ. टी. आर. हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जाएगा।
‘ए लड़की’ माँ-बेटी के मूल्यों, विचारों और दृष्टियों की टकराहटों और आपसी नोक-झोंक को समेटती उनके परस्पर लगाव, जुड़ाव और आपसी समझ को साकार करती एक अनूठी कहानी है। यह कहानी माँ-बेटी के रिश्तों की उलझन भरी बारीकियों और जटिलताओं को बहुत ही संयम और धैर्य के साथ सुलझाती हुई उसे एक नया आयाम देती है।
द्वितीय दिवस 24 अगस्त (बुधवार) सायं 6:00 बजे से शूद्रक की रचना ‘पद्मांक गाथा’ का नाट्य मंचन पियाल भट्टाचार्य के निर्देशन में चिदाकाश कलालय, कोलकाता द्वारा किया जाएगा।
तृतीय दिवस 25 अगस्त (बृहस्पतिवार ) सायं 6:00 बजे से हिंदी के चर्चित नाटककार लक्ष्मीनारायण लाल के नाटक ‘व्यक्तिगत’ का नाट्य मंचन राजेश सिंह के निर्देशन में फ्लाइंग फेदर्स आर्ट एसोसिएशन, दिल्ली द्वारा किया जाएगा।














