मौत के सौदागरों का धंधा बंद होना चाहिए
BHARATTV.NEWS, DHANBAD: झारखंड के धनबाद जिले में शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार देर शाम लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। राज्य की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद में जोड़ाफाटक इलाके के आशीर्वाद टावर में शाम छह बजे यह आग लगी। बताया जाता है कि शहर के जोड़ाफाटक इलाके में आशीर्वाद टावर की दूसरी मंजिल पर आग शाम छह बजे लगी। आग बुझाने के लिए करीब दर्जन भर दमकल गाड़ियों को लगाया गया। सूत्रों के अनुसार अभी तक मरने वालों की संख्या १५ बताई जा रही है और एक दर्जन लोगों कि इलाज चल रही है। मरने वालों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।बिना फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए बड़े बड़े फ्लैट कैसे बना लिए गए इस घटना के बाद अब यह प्रश्न लोगों में चर्चा का विषय बानी हुई है। मात्र दो ही दमकल की गाड़ियां प्रवेश कर पा रही थी। ५० से अधिक लोग घटना में फंसे हुए थे। सुरक्षा के मानकों पर पूरी तरह से सवाल कड़ी हो गई है। फ्लैट कल्चर भले ही बिल्डर के लिए लाभ की बात है लेकिन आम लोगों को सोचना चाहिए। लोग तालाब की भरे कर बड़े बड़े फ्लैट बनकर रह रहे हैं। जिसके फलस्वरूप इस प्रकार की घटना सामने आ रही है। लोगों का कहना है की बड़ी गलती प्रशासन की होती है जो आंख मूंदकर फायर का NOC बड़े बड़े फ्लैट मालिकों को दे दिया जाता है। लोगों का मानना है की धनबाद में जहाँ जहाँ आगजनी की घटना हुई और फायर ब्रिगेड को वहां पहुँचने में या अपना काम करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा अगर यहाँ गलत तरीके से फायर का एनओसी दिया गया तो सीबीआई जाँच कर कड़ी करवाई होनी चाहिए। मौत के सौदागरों का धंधा बंद होना चाहिए।












