Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आरोप : फेंके गए बासी भोजन खाकर कई पशुओं की मौत

BHARATTV.NEWS: JAMTARA: जामताड़ा थाना क्षेत्र के उदलबनी गांव में स्थित कौशल विकास आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र संलग्न बासी बचे भोजन को फेंकने से उसे क्ई पशुओं ने खाया और कहा जा रहा है क़ि फेंके गए बासी भोजन खाकर कई पशुओं की मौत हो गई । इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोशित हो गए और प्रशिक्षण केन्द्र का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन करने लगे। वहां केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे अभ्यार्थी और प्रशिक्षक अन्दर में बन्द हो गये। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को संभाली और ग्रामीणों को शांत किया। जांच का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए।
बताया जाता है कि नेपाल नामक ग्रामीण का दो पशु गत कल को इस प्रकार विषाक्त भोजन खाने से मर गया था। इससे पहले भी इस प्रकार से एक पशु की मौत भी पूर्व में भी हो गया था। बार बार इस तरह की घटना से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और दहशत भी है।