जामताड़ा: विन्दापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत पालाजोरी पंचायत में पंचायत मुखिया सोनामति टूडू ने आपसी सोहार्द बढ़ाने के लिए एक दिवसीय लीग प्रिमियर क्रिकेट खेल का आयोजन की। इस प्रिमियर लीग क्रिकेट खेल में पंचायत के सभी गांवों के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जा रहा है। इस क्रिकेटर खेल में चार टीमों में सभी अच्छे अच्छे खिलाड़ी अपने अपने टीम गठन करेंगे और आपसी सोहार्द बढ़ाते हुए अपनी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे।

क्रिकेट खेल का शुभारंभ मुखिया सोनामति टूडू ने फीता काट कर और ब़ल फेंक कर की। मुखिया ने कही कि जो इस एक दिवसीय लीग प्रिमियर क्रिकेट खेल में विजेता रहेगा उसे नये साल में पच्चीस किलो मुर्गा दिया जाएगा जिसे पंचायत के सभी टीमों के खिलाड़ी आपस में मुर्गा भात एक साथ बैठकर खायेंगे। इससे आपसी सोहार्द बढ़ेगा।
इस खेल के आयोजकों ने बताया कि यह पंचायत का पहला खेल होगा जिसमें पार्टी स्तर का नाम नहीं रहेगा। इस प्रिमियर लीग क्रिकेट खेल में क्ई अन्य तरह-तरह के पुरस्कार भी खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने के लिए भी दिया जायेगा।
इस अवसर पर चंदन कुमार यादव, आदिवासी नेता अविता हांसदा, दामोदर राय, अमित कुमार यादव, विक्रम कुमार,गुरूपद पण्डित, अभिषेक यादव,मनु महाराज उर्फ मानु सहित पंचायत के युवा खेल प्रेमी मैदान में उपस्थित थे।














