पार्टी ने पंचायत स्तर पर जो संगठन खड़ा किया है उन सभी कमेटी के सदस्यों के साथ आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो आमने-सामने बैठकर रूबरू होंगे
BHARATTV.NEWS,JAMTARA: 19 जून को सुदेश महतो का होगा भब्य स्वागत-तरुण गुप्ता जामताड़ा, प्रखंड इकाई और शहरी इकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष राजेश महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में 19 जून को पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सुदेश महतो के आगमन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई, इस मौके पर जामताड़ा नगर के राज परिवार के पुरुषोत्तम सिंह अपने नन्दू रावत,खुर्सीद पठान,समशेर सेख, तथा पूरे नौजवान साथियों के साथ आजसु की सदस्यता ग्रहण किया। वही सुपाईडीह पंचायत के दिलीप मंडल ने भी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया, जिसे नगर अध्यक्ष महावीर सराओगी और प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी, इसलिए पार्टी ने पंचायत स्तर पर जो संगठन खड़ा किया है उन सभी कमेटी के सदस्यों के साथ आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो आमने-सामने बैठकर रूबरू होंगे और पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान बनाने का प्रयास करेंगे ।आज इस बैठक में सर्वसम्मति से जामताड़ा नगर के लिए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पुरुषोत्तम सिंह और जामताड़ा ग्रामीण प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष के लिए दिलीप मंडल और गोराई नला मंडल अध्यक्ष के कार्यकारी अध्यक्ष के लिए सुरेश महतो का जो चयन किया गया है, उनका मैं हृदय से स्वागत करता हूं ।आप सभी के नेतृत्व में जामताड़ा में संगठन का विस्तार होगा और संगठन अपनी बुलंदियों को छूने का काम करेंगे। आज झारखंड में जो सरकार चल रही है इस सरकार से बूढ़े बुजुर्ग गरीब गुरवे और नौजवान सभी लोग परेशान है। गरीबों का पेंशन बंद है तो नौजवानों का रोजगार बंद है, विकास के सारे कार्य ठप पड़े हुए हैं,। जामताड़ा के विधायक सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने के लिए मजबूर है आदिवासी मूलवासी और स्थानीय लोग इतने वर्षों के बाद भी अपनी पहचान के लिए लड़ाई लड़ रही है ।आने वाला समय में सुदेश महतो के नेतृत्व में झारखंड में परिवर्तन की बहार बहेगी और नौजवानों के चेहरे में खुशी लाने का प्रयास किया जाएगा। आज से ही आप पूरी मुस्तैदी के साथ गांव गांव पहुंचकर 19 जून के कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करें। मौके पर बाबू सर मरांडी, निरोध महतो, नवीन वतस,हामिद अंसारी,सनोज महतो,दुलाल महतो,मणिक महतो,सुभाष महतो,पेटू राणा,राम लाल मुर्मू,अनिल टुडू,बीरू मरांडी,बंशी धार पांडेय,अरविंद ओझा,भारत सरमा,मनमोध मंडल,सुनील मरांडी। REPORT: R. SAHAI














