Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आदिवासी युवतियों की संपत्ति हड़प कर बाद में उनकी हत्या कर दी जा रही है

रुबिका पहाड़िया कि निर्मम हत्या के विरोध में झारखण्ड सरकार के प्रति झाजजामं जिला उपाध्यक्ष बबली मुर्मू ने जताया रोष

BHARATTV,NEWS,JAMTARA: झारखण्ड जन जागृति मंच कि जामताड़ा जिला उपाध्यक्ष बबली मुर्मू ने साहेबगंज जिले बोरियो क्षेत्र में हुई रुबिका पहाड़िया कि निर्मम हत्या के विरोध में झारखण्ड सरकार के प्रति रोष जताया है।
रुबिका पहाड़िया को दिलदार अंसारी नामक युवक प्रेम जाल में फंसा कर शादी कर लेता है जबकि वो पहले से ही शादी सुदा था। आज कि तारीख में एक प्लानिंग के तहत साहेबगंज और पाकुड़ जिले में आदिवासी युवतियों को निशाना बनाकर उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर झूठा शादी कर उनकी संपत्ति हड़प कर बाद में उनकी हत्या कर दी जा रही है।
आज जिस तरह रुबिका पहाड़िया के शरीर को टुकड़ों टुकड़ों में काट दिया गया है ये इन हत्यारों कि मानसिकता को दर्शाता है। निश्चित रूप से ये एक तरह से लव जिहाद का रूप दिया जा रहा है।भोली भाली आदिवासी युवतियों को बहला फुसलाकर उनका यौन शौषण कर उनकी हत्या कि जा रही है। रुबिका पहाड़िया कि हत्या का हम घोर निन्दा करते एवं झारखण्ड सरकार के मुखिया श्रीमान हेमन्त सोरेन से ये मांग करती हूं कि अविलंब इस लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाकर ऐसे अपराधियों को जेल में डाले। जिस तरह से आदिवासीयों कि जमीन कि खरीद बिक्री गैर आदिवासी के साथ नहीं हो सकता ठीक उसी तरह से आदिवासी युवतियों का विवाह गैर धर्म के लोगों के साथ नहीं हो।
आज पूरे आदिवासी समाज को इन लव जिहादियों का सामाजिक स्तर पर बहिस्कार करना चाहिए।