Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आज भी प्रासंगिक है सन्त शिरोमणि की भविष्यवाणी

संत कवि रैदास भगत की 644 वी जयंती मनाई गई


BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। “सभी तरफ कोहराम मचेगा, कैसे हिंदुस्तान बचेगा। नेता, मंत्री औऱ अधिकारी, जान बचाना होगा भारी। छोड़ सब मैदान भागेंगे, अपने अपने घर दुबकेंगे”।
कोरोना समेत अन्य कई भविष्यवाणी करने वाले 16वी सदी के सन्त शिरोमणि और कवि रैदास भगत की शनिवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर 644वी जयंती मनाई गई।
मिहिजाम रविदास सेवा समिति की ओर से गांधी नगर स्थित रैदास मंदिर में शनिवार को समाजिक एकता, समानता व सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत महान संत शिरोमणि रविदास के  644 वां जयंती के साथ पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। मंदिर में संत रविदास के प्रतीमा की मंत्रोच्चार के साथ पूजा किया गया। इससे पूर्व मिहिजाम- चित्तरंजन रविदास सेवा समिति के सदस्यों ने संत रैदास व समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मानिक चंद के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान रविदास सेवा समिति के अध्यक्ष मुलचंद ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही रविदास सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष मानिक चंद का मृत्यु होने के कारण इस वर्ष शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रम को रद्द किया गया है। इस अवसर पर समिति सचिव रामू दास, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी दास समेत समस्त रविदास समाज के सदस्य मौजूद थे। REPORT PANKAJ