Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आउटसोर्सिंग कंपनियों में लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर: रणधीर

BHARATTV.NEWS चितरा (देवघर): स्थानीय अतिथिशाला में रविवार को समस्याओं को लेकर विधायक रणधीर सिंह व कोलियरी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। इसमें महाप्रबंधक सलिल कुमार ने समस्या समाधान के प्रति सकारात्मक कदम उठाने की बात कही।
वार्ता में विधायक सिंह ने कोलियरी प्रबंधन से कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कोलियरी विस्तार, तुलसी डाबर, खून वासियों के विस्थापन व पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था, मकान खाली करने वाले लोगों को जल्द पैसा भुगतान करने समेत कई मुद्दों पर विस्तार से लगभग 2 घंटे चर्चा की। उन्होंने बताया कि खून गांव वासी सुरेश ठाकुर के विस्थापन व मुआवजा भुगतान की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। उनके पहल से 124 हेक्टेयर जमीन कोलियरी को हस्तांतरण करने संबंधी प्रक्रिया में गति आई है। यह जमीन एसपी माइंस को हस्तांतरित कर दी गई है। इससे कोलियरी के विस्तार में सहायता मिलेगी। वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि भ्यू पॉइंट के नीचे 24 लाख टन ओवर बर्डन हटाने पर एक लाख टन कोयले का भंडार है। यहां पर भी आउटसोर्सिंग कंपनी लगाकर ओवरबर्डन हटाया जाएगा। कंपनी जमाने में संचालित राजा खदान में 500 लाख टन ओवरबर्डन हटाने के लिए बड़ी-बड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी लगाया जाएगा। आगे बताया कि इससे लोगों के रोजी रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। विस्थापितों को पुनर्वास स्थल पर बसने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कोलियरी प्रबंधन गंभीर है। चापाकल लगाकर जलापूर्ति की समस्या को दूर कराया जाएगा। सीएसआर के तहत विकास कार्य कराने समेत कई अन्य बातों का जिक्र किया। मौके पर अभिकर्ता बी सिंह, आर एस चौधरी, एसएस शुक्ला, अरुण महतो भूदेव महतो सुबोध महतो नरेश चंद्र महतो आदि इस वार्ता में शामिल हुए।