Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बड़े पंडालों में सीएसीएटीवी कैमरा लगाने का शख्त निर्देश जन प्रतिनिधि EMERGENCY में ही प्रशासन को कॉल ‘कर सूचना दें

AURANGABAD,BHARATTV.NEWS: आज रविवार को जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय हसपुरा में अनुमंडल स्तरीय ,/ प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों एवं त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रतिनिधियों के साथ आगामी दूर्गा पूजा-2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था ,”शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को निम्न निदेश दिए गए :-बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को बताया गया कि पर्व के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक सौहार्द्ध बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। इस पर प्रशासन को अत्यंत सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस संबंध में क्षेत्रीय पदाधिकारी /” पुलिस पदाधिकारी संवेदनशील क्षेत्रों की सूची बना लेंगे एवं आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।ब ड़े पंडालों में सीएसीएटी०वी0 कैमरा लगाने के व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जन प्रतिनिधि EMERGENCY में ही प्रशासन को कॉल ‘कर सूचना दें। सामान्य तौर पर WHATSUP GROUP में सूचना दे सकते हैं।कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मिडिया पर यदि धार्मिक भावना आहत करने संबंधित पोस्ट / कमेंट किया जाता है कि उन्हें तुरन्त चिन्हित कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करें। मूर्ति विसर्जन के दौरान जबतक भीड़ हट नहीं जाय तबतक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर प्रशासन चौकस रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। DJ पूरी तरह निषेध है। पुलिस प्रशासन के सहयोग करने वाले व्यक्तियों को प्रमाण-पत्र देने की कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी, दाउदनगर करेंगे। इसके अलावे जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड में चलाए जा रहे योजनाओं ,/ विकास कार्यों यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना, WPU,SLWN, मनरेगा, शौचालय, उप स्वास्थ्य केन्द्र, CSC, SOLAR STREET LIHGT, नल-जल योजना आदि के बारे में उपस्थित जन प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त की गई। जन प्रतिनिधियों को बताया गया कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को आम जनों तक लाने में प्रशासन को सहयोग करें।