चिरेका में “साप्ताहिक स्वच्छता अभियान” का पांचवा दिन

चित्तरंजन,14.08.2020:चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका)के विभिन्न कार्यालय भवन, कारख़ाना एवम् कॉलोनी में “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” साफ-सफाई अभियान पांचवें दिन भी जारी है।

रेल-मंत्रालय के निर्देश पर एक साप्ताहिक विशेष स्वच्छता अभियान के तहत रेल नगरी के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर, ईएलएफ,एमटीएस-असेंबली,पावर हाउस और अमलादही बाज़ार सहित विनिर्माण शॉप आदि स्थलों को स्वच्छ और गंदगी मुक्त किया गया। इस दौरान कोविड–19 से सतर्कता के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश के अनुसार सुरक्षा नियमों का भी पालन किया गया।

चिरेका के ज़न स्वास्थ्य इकाई के सहयोग से 16 अगस्त 2020 तक विभिन्न दिवसों पर चिरेका को स्वच्छव निर्मल बनाने के अभियान जारी रहेंगे ।















