Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अब 7 किमी दूर बोदमा एसबीआई शाखा जाने से बचेंगे लोग

चन्द्रदीपा में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घााटन

एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन करते मिहिजाम स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक डाॅ गौरांग प्रसाद सिंह

ओम शर्मा, मिहिजाम/ जामताड़ा। गांव के लोगों तक बैंक परिसेवा पहुंचाने के लिए एसबीआई तत्पर दिख रहा है। बुधवार को मिहिजाम थाना क्षेत्र के चंद्रदीपा पंचायत क्षेत्र में एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया गया। मिहिजाम स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक डाॅ गौरांग प्रसाद सिंह ने फीता काटकर इस सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। मौके पर बोदमा एसबीआई शाखा प्रबंधक मनोज कुमार साह, मिहिजाम के सहायक शाखा प्रबंधक राकेश रोशन, , सेवानिवृत शाखा प्रबंधक शिवेन्द्र कुमार मंडल, चंद्रदीपा सीएसपी संचालक संजीव कुमार साव, चंद्रदीपा पंचायत के देवीसन हांसदा, शिक्षक देवेन्द्र भंडारी, भागा के जितेश दास आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। उक्त जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक संजीव कुमार ने बताया कि यहां ग्राहक सेवा केन्द्र के खुलने से चंद्रदीपा क्षेत्र के 12 टोलों के लगभग 10 हजार से अधिक लोग बैंक परिसेवा से लाभांवित होंगे। छोटे मोटे काम के लिए लगभग 7 किमी दूर बोदमा शाखा जाने से भी बचेंगे।