Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अब और सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का होगा पालन

झारखण्ड में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह स्थिति से कराया अवगत

ओम प्रकाश शर्मा,जामताड़ा। जिले के कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर निवासी 24 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद जिला प्रशासन अब और सख्त हो गयी है। इसे केन्द्र कर मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , कार्यपालक पदाधिकारी, जामताड़ा नगर पंचायत, मिहिजाम नगर परिषद को दिया गया । साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर लाॅकडाउन, जिला आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं सामाजिक दूरी का सख्ती से अनुपालन को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
मौके पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गणेश कुमार ने मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो का संबंधित पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया।
आइसोलेसन सेन्टर तलाशने में जुटी प्रशासन
जामताड़ा। उपायुक्त ने राज्य सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारीध्अंचल अधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जामताड़ाध्नगर परिषद, मिहिजाम को निदेश दिया गया कि अपने प्रखण्डध्क्षेत्र में अन्तर्गत बड़े-बड़े भवन जैसे-आई0टी0आई0,पाॅलिटेकनिक काॅलेज, स्वास्थ्य विभागीय भवन, प्रशिक्षण संस्थान आदि जो वर्तमान में उपयोग में नहीं है और जिसका उपयोग कोविड 19 हेतु के आइसोलेसन सेन्टर के रूप में किया जा सकता है, को चिन्ह्ति करते हुए उसकी सूची आज ही उपलब्ध करायें, ताकि विभाग को इसकी सूची अविलम्ब उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जामताड़ा एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जामताड़ाध्नगर परिषद मिहिजाम को निदेश दिया कि क्वारैंटाईन सेंटर में रह रहें व्यक्तियों में से जामताड़ा जिलावासी जिसकी 14 दिन की अवधि पूर्ण हो गया, वैसे व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये प्रमाण-पत्र के आधार पर 14 दिन तक होम क्वारैंटाईन में रखने की शर्त पर छोड़ा जाना है।
इसमेें उल्लेखनीय है यदि किसी व्यक्ति का सैंपल टेस्ट हेतु भेजा गया है तो उक्त व्यक्ति का रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही छोड़ा जायेगा।
झारखण्ड राज्य केे दूसरे जिले के व्यक्तियों के लिए सूची तैयार कर उपायुक्त जामताड़ा को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया,ताकि इस संबंध में संबंधित जिला के उपायुक्त से संपर्क किया जा सके। दूसरे राज्य के व्यक्तियों को राज्य सरकार के स्तर से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के उपरांत ही छोड़ा जायेगा।
कोरेंटाइन सेन्टर में रह रहें व्यक्तियों में से 14 दिन की अवधि पूर्ण होने के बाद भी जिन्हें रखना है उन्हें चिन्ह्ति कर रिलीफ कैंप में परिवर्तित करते हुए अलग भवन में स्थानांतरित किया जाय। वैसे स्वस्थ व्यक्तियों की रेग्युलर स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता नहीं है,आवश्यकता पड़ने पर ही उन्हें स्वास्थ्य जाँच उपलब्ध कराया जायेगा।उपायुक्त ने अपने- अपने प्रखण्डध्क्षेत्र अन्तर्गत भूखे रह रहें व्यक्तियों की गृह विहिन एवं प्रवासी मजदूर की सूची संबंधित माननीय विधायकध्सांसद से प्राप्त कर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सत्यापित करने के उपरांत जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि वैसे व्यक्तियों की आपदा प्रबंधन निधि से खाद्यान्न सहायता के रूप में उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही निदेश दिया गया कि यदि दूसरे जिलों के क्वारैंटाईन सेंटर से छोड़े गये व्यक्ति की आने की सूचना प्राप्त होती है तो वैसे सभी व्यक्तियों को चिन्ह्ति कर होम क्वारैंटाईन में रहने का निदेश देंगे। साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को अपने प्रखण्ड अन्तर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारीध्प्रभारी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी से नियमित रूप से संपर्क में रहने का निदेश दिया गया, ताकि कोई भी कोविड-19 पोजिटिव केस पाये जाने पर माॅक ड्रिल के दौरान दिखाये गये कार्यप्रणाली के अनुसार अविलम्ब कार्रवाई की जा सके। वहीं मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो का क्षेत्र भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराने का निदेश दिया गया एवं जेईध्बीपीओ को इस संदर्भ में गंभीरतापूर्वक कार्य कराने का निदेश दिया। दाल भात केंद्रध्दीदी किचन का लगातार सम्बन्धित पदाधिकारी विजिट करने को कहा गया है। साथ ही सभी पदाधिकरियों को नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा, अंचलाधिकारी कर्माटांड़ सच्चिदानंद वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर माहेश्वरी प्रसाद यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा श्रीमती प्रियंका एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्माटांड़ श्रीमती पल्लवी सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, जामताड़ा, नारायणपुर, कर्माटांड़ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, लिपिक श्रीमती रीमा सिन्हा, दीनदयाल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया,
मौके पर अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित